All people are different and learn in different ways and at different rates. It is our task to meet this challenge. Regardless of his or her ability, each student has the right to a personal challenge every day.
For New Session 2023-24
Sign up to get update news about us
सम्मानित अभिभावक मंडल, सादर नमन, यह अति हर्ष का विषय है कि वर्षों पूर्व शैक्षिक संस्थान के रूप में जो हमने पौधा रोपा था। वर्तमान में वह एक विशाल वटवृक्ष के रूप में अपने उद्देश्य को पूर्ण करते हुए पल्लवित और पुष्पित हो रहा है।
इस विद्यालय की स्थापना का प्रमुख उद्देश्य जनपद के नौनिहालों को मनोवैज्ञानिक, अत्याधुनिक तकनीकी शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाते हुए एक आदर्श एवं अनुशासित समाज की स्थापना करना, इस मकसद को आज तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ते देख मेरा ह्रदय गदगद हो जाता है। इस सफलता एवं पूर्णता हेतु आप सभी अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ढेर सारी बधाई प्रदान करता हूं क्योंकि यह महान कार्य आप सभी के स्नेह सहयोग एवं विश्वास से संभव हो सका है। विद्यालय के विद्यार्थियों के रूप में समाज के भावी कर्णधार को शिक्षित एवं प्रशिक्षित करने हेतु प्रबुद्ध शिक्षक समुदाय सहित पूरा मैनेजमेंट पूर्ण हृदय से समर्पित रहते हुए स्वयं इस पवित्र एवं उच्च कार्य को अपने देखरेख में पूर्ण करने की कोशिश करता है।
अंत में हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि विद्यालय अपने शैक्षिक उद्देश्य को पूर्ण करते हुए सफलता के मार्ग पर अग्रसर रहें और हमारे विद्यालय के होनहार विद्यार्थी सुशिक्षित होकर एक विकसित समाज एवं राष्ट्र की स्थापना करें ताकि हम सबके सपने पूर्णतया साकार हो सके। धन्यवाद एवं आभार।
Looking to take the next step in your career? We have exciting opportunities waiting for you!